आगरलीक्स…रिफाइनरी में जहरीली गैस से से तीन युवक हुए अचेत. एक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज रिफाइनरी में जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन युवक अचेत हो गए. इनमें से एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों ने हंगामा कर दिया और वे शव को रिफाइनरी गेट पर ले जाने लगे, जिसको लेकर पुलिस से इनकी नोकझोंक भी हो गई. मृतक ठेका कर्मचारी था. बाद में किसी तरह मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
ये है पूरा मामला
फरह के गावं गाजौली में ओमप्रकाश, बनय सिंह और मुकेश रहते हैं. तीनों मथुरा रिफाइनरी में ठेका कर्मचारी हैं. शनिवार सुबह तीनों रिफाइनरी गए हुए थे और गेट पास के बाद क्लीयरिेंस कर्मचारी से मिले. सुबह 11 बजे तीनों एवीयू प्लांट पर पहुंचे. यहां गैस पाइप लाइन पर काम करना था. ओमप्रकाश ने जैसे ही पाइप का वाल्व खोला, वैसे ही जहरीली गैस से तीनों कर्मचारी अचेत हो गए. इससे रिफाइनरी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में तीनों को अस्पताल भेजा गया. स्वयं जयंती अस्पताल में चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने काटा हंगामा
ओमप्रकाश की मौत होने की सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए. घटना से आक्रोश में आए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने रिफाइनरी क्लीयरेंस कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हो गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने शव को उठाकर रिफाइनरी गेट पर ले जाने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें किसी तरह रोका. कंपनी निदेशक ने 15 लाख रुपये और ठेकेदारी द्वारा पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. सूचना पर पुलिस फोर्स आ गया और विधायक पूरन प्रकाश भी आ गए. बाद में किसी तरह समझाकर शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. वहीं साथी दो अन्य कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.