आगरालीक्स…2000 का नोट आज बदलने का आखिरी दिन. कल से सिर्फ आरबीआई में ही हो सकेगा चेंज. जानें अभी 2000 नोट की कितनी करेंसी रह गई बाकी
2000 के नोट के बदलने की आज आखिरी तारीख है. आरबीआई ने 30 सितंबर को 2000 के नोट को बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर घोषित की थी. अगर आज भी आपका 2000 का नोट नहीं बदला जाता है तो फिर आपको अब कल से आरबीआई में ही जाकर नोट को बदलना होगा. इससे पले शुक्रवार को आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि 96 प्रतिशत से ज्यादा 2000 के नोट बैंक में वापस आ गए हैं. अभी लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट चलन में है जिनका आना बाकी है.
बता दें कि इससे पहले 2000 के नोट को बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन आरबीआई ने डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया था. 8 अक्टॅबर से ये नोट सिर्फ आरबीआई आफिस में ही बदले जा सकेंगे.