Agra News : Today Morning 7 AM AQI 68#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज प्रदूषण का स्तर देखें, खुद भी महसूस कर रहे होंगे, तेज धूप और हवा से प्रदूषण कम हुआ है। ( Agra News : Today Morning 7 AM AQI 68)
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>
आगरा में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के बाद पिछले 24 घंटे में कम हो गया है। आगरा का बुधवार सुबह सात बजे का एक्यूआई 68 दर्ज किया गया। पिछले दो दिन से दिन का तापमान बढ़ने और हवा चलने से प्रदूषण में कमी आई है, इससे सांस रोगियों के साथ ही बुजुर्गों को राहत मिली है।
आगरा का 30 अक्टूबर का सुबह सात बजे का एक्यूआई
संजय प्लेस 81
शास्त्रीपुरम 71
शाहजहां गार्डन 69
सेक्टर तीन बी आवास विकास कॉलोनी 68
रोहता 65
मनोहरपुर दयालबाग 57