Agra News: Training given to blind students to identify notes in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नेत्रहीन स्टूडेंट्स को नोटों की पहचान करने की दी ट्रेनिंग. एचडीएफसी बैंक द्वारा महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में नोट की पहचान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
शुक्रवार को को एचडीएफसी बैंक की आगरा करेंसी चेस्ट शाखा ने बैंक के नार्थ हेड ऑपरेशन राजेश गुप्ता, स्टेट हेड सौरभ श्रीवास्तव व सर्किल हेड संजय शर्मा के दिशा निर्देशानुसार नेत्रहीन छात्रों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, रुनकता, आगरा मे आयोजित हुआ. शिविर में विद्यार्थी को विभिन्न प्रकार के नोटों को छूना व महसूस करने की विधि से पहचानना सिखाया गया. कुल 72 छात्रों ने शिविर में भाग लिया और सभी छात्रों ने इस विधि द्वारा नोटों को पहचाना.
प्रशिक्षण के बाद सभी छात्रों को बिस्किट्स, नमकीन एवं अन्य खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया. स्कूल प्रबंधन ने बैंक के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की कामना की. कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक आगरा के करेंसी चेस्ट हेड अमित श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी सर्वेश सिंह, अभिषेक कौशल, आकाश सिंह उपस्थित रहे.