आगरालीक्स…12वीं का पेपर क्या छूट गया, छात्र ने अपनी जान ही दे दी. तेजस ट्रेन के आगे कूदकर कर लिया सुसाइड…
उफ! 12वीं बोर्ड का पेपर क्या छूट गया, एक छात्र इतना परेशान हो गया कि उसने तेजस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. शव के पास मिले फोन से पुलिस ने उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी. वह एटा के अवागढ़ का रहने वाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
बुधवार देर रात रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि हाथरस जंक्शन के पास एक युवक का शव पड़ा हआ है. इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रैक के पास युवक का शव पड़ा था और पास में एक मोबाइल था जो कि टूट गया था. पुलिस ने सिम के आधार पर मिले नंबर से संपर्क किया तो उसकी पहचान अर्जुन निवासी गांव वसुंधना अवागढ़ के रूप में हुई. इस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया.
सूचना पर पहुंची परिजनों ने बताया कि अर्जुन पेपर छूटने के कारण परेशान था. वह इस साल 12 बोर्ड की परीक्षाएं दे रहा था लेकिन भूलवश 23 फरवरी को उसका नागरिक शास्त्र का पेपर छूट गया था. इससे वह परेशान रह रहा था. 27 फरवरी को घर से चला गया था और उसका कुछ पत नहीं चल सका था. अगले दिन ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.