Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Tulsi-Shaligram marriage festival held at ISKCON temple on Devotthan Ekadashi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ढोल नगाड़ों संग तुलसी जी को ब्याहने पहुंचे शालिग्राम जी. देवोत्थान एकादशी पर इस्कॉन मंदिर में हुआ तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव, कल होगी विदाई…देखें वीडियो
मंजीरे और मृदंग के भक्तिमय संगीत संग श्रीहरि के स्वरूप शालिग्राम जीरथ पर विराजमान होकर तुलसी जी को ब्याहने इस्कॉन मंदिर पहुंचे। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से विधान विधान के साथ ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों संग बारात निकली। झूमते गाते सैकड़ों बाराती (भक्त) शालिग्राम जी की बारात में शामिल हुए, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत किया गया। जहां विधि विधान व सभी रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।

इस्कॉन मंदिर में आज सतरंगी फूलों से शालिग्राम जी व तुलसी जी के विवाह के लिए मण्डप सजा था। बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग इस्कॉन मंदिर पहुंची बारात का भव्य स्वागत किया गया। वर पक्ष (शालिग्राम जी) के परिजन के रूप में नवल शर्मा व पूनम शर्मा और तुलसी जी के परिजन के रूप में अनुराग बंसल व सपना बंसल मौजूद थे। कई भक्तों ने उपहार देकर तुलसी जी का कन्यादान लिया। पंचतत्व प्रभु ने विवाह की सभी रस्मों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराया। भक्तों ने मंगल गीत गाए। 5 नवम्बर को को प्रातः तुलसी जी की विदाई होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप दास, शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, विपिन अग्रवाल, विकास बंसल, अशु मित्तल, संजीव मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।