Agra News: Two-day women’s seminar inaugurated at Shantisagar Auditorium in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में र्आियका विज्ञमति माताजी ने महिलाओं को दिए प्रवचन. कहा—सुबह जल्दी उठना दरिद्रता को दूर करता है. शांतिसागर सभागार हरीपर्वत में हुआ दो दिवसीय महिला संगोष्ठी का शुभारंभ
आगरा दिगम्बर जैन परिषद के बैनर तले शनिवार को हरीपर्वत के श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सभागार में महिलाओं के लिए आर्यिका 105 विशुद्धमति माता जी ससंघ के मंगल सानिध्य में महिलाओं के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। इस संगोष्ठी का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। इसके बाद महिला संगोष्ठी पर में गणिनी आर्यिका श्री विज्ञमति माताजी ने महिलाओं को आधुनिक संस्कर्ति में नारी का योगदान विषय पर प्रवचन दिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में विभिन्न बातों पर सभी महिलाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नारी परिवार की धुरी धुरी होती है, हमारे धर्म और देश मे पत्नी को धर्मपत्नी कहा जाता हैं, माताजी जी ने महिलाओ को ब्राह्मी, सुंदरी, रानी चेलना, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील आदि का उल्लेख कर प्रेरित किया उन्होंने खुशाल परिवार के लिए जल्दी सोना और प्रातः काल 4:30 बजे तक जागने की बात पर जोर दिया उन्होंने कहा अगर प्रातः प्रातः काल जल्दी उठना दरिद्रता को दूर भी करता है।

इस दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजक संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के महामन्त्री सुनील जैन ने बताया कि आज इस तरह की धर्म जे ऊपर कक्षाओं की बहुत जरूरत है इसको लेकर दो दिवसीय संगोष्ठी में गणिनी आर्यिका श्री 105 विज्ञमति जी माताजी महिलाओं का ज्ञान वर्धन करेंगी। इस महिला संगोष्ठी का शुभारंभ परम पूज्य माता जी के पाद प्रक्षालन कर एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। इस महिला संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में रेनू जैन (प्रथम महिला आगरा शहर) थी। आज के कार्यक्रम में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों के नाम आए उनमें से ड्रॉ द्वारा 30 महिलाओं को अपना अपना वक्तव्य देने का अवसर मिला सभी ने अपनी तरफ से नारी संस्कृति का महत्व बताया। इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन,महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन, मनीष जैन ठेकेदार, राजेंद्र जैन एडवोकेट,सतीश जैन,रामेश जैन अंकेश जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,वंदना जैन, बीना बैनाड़ा, सोनल जी,अरूणा जैन,संजना जैन,आशा सोनी,रचना जैन आदि समस्त आगरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।