3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Two girls rescued from prostitution are suspected to be minors, counseling continues…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देह व्यापार में पकड़ीं युवतियां बोली—अपनी मर्जी से चुना पेशा, घरवालों को बोला था फाइव स्टार होटल में करती हैं काम…इतने दिन पहले ही आई थीं आगरा
आगरा के बसई खुर्द में देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गईं दो युवतियों ने काउंसलिंग में बताया कि उन्होंने यह पेशा खुद चुना है. घरवालों से झूठ बोलकर कहा था वह आगरा में फाइव स्टार होटल में काम करती हैं. एक सप्ताह पहले ही दोनों यहां आई थीं. इन्हें मुक्त कराने वाली संस्था ने दोनों के नाबालिग होने की बात कही है. इसके बाद पुलिस इन दोनों की आयु का मेडिकल करा रही है.
सोमवार को पकड़ा था सेक्स रैकेट
सोमवार की रात को दिल्ली की संस्था फ्रीडम फर्म की सूचना पर ताजगंज पुलिस ने बसई खुर्द के मुकुंद विहार में एक मकान पर छापा मारा था. टीम ने यहां से पांच युवतियों को मुक्त कराया था. देह व्यापार कराने वाली दो महिलाओं और आठ पुरुषों को भी अरेस्ट किया गया था. जिन पांच युवतियों को यहां से मुक्त कराया था इनमें दो लड़कियों के नाबालिग होने की आशंका है. इनमें एक मीरा रोड मुंबई की रहने वाली है तो दूसरी धौलपुर की.
दोनों युवतियों की काउंसलिंग की गई तो इन्होंने बताया कि यह एक सप्ताह पहले ही यहां आई थी. एक समाज होने के चलते दोनों के परिवार एक दूसरे के संपर्क में थे. काउंसलिंग में युवतियों ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी उन पर है. देह व्यापार का पेशा उन्हांने खुद चुना है. अपने परिवार से झूठ बोला है और कहा है कि दोनों आगरा के फाइव स्टार होटल में काम कर रही हैं. वहीं मुक्त कराई गईं तीन अन्य युवतियां भी दो महीन पहले आगरा आई हैं. इनमें दो सौतेली बहने हैं.