आगरालीक्स…आगरा में घरों के अंदर चल रहे थे कारखाने और फैक्ट्री. दो घर सील. चित्ती खाने में बिना नक्शा पास बन रहे निर्माण पर भी लगाई सील
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण व बिना नक्शा पास किए गए निर्माणों को सील किया जा रहा है. इसी क्रम में आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल द्वारा चित्ती खाना में बिना नक्शा पास बन रहे निर्माण को बंद कराकर सील किया गया तो वहीं हरीपर्वत वार्ड 2 में दो घरों को इसलिए सील किया गया क्योंकि इस आवासीय स्थान में कारखाने और फैक्ट्री चल रही थीं.
कोतवाली वार्ड के अंतर्गत चित्ती खाना, तिवारी गली में दीपांशु अग्रवाल पुत्र अनिल कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत किए निर्माण कराया जा रहा था. इस आवासीय निर्माण को एडीए के प्रवर्तन दल ने सील कर दिया.
इसके अलावा हरीपर्वत वार्ड 2 के अंतर्गत तक्षशिला में अमित मिश्रा की भूखंड संख्या 31ए तथा सीताराम की भूखंड संख्या 31 में आवासीय भवनों में कारखाने व फैक्ट्री चलाने पर इसे सील किया गया है.