Saturday , 19 April 2025
Home agraleaks Agra News: Two thousand LEDs were booked in a single day in Agra
agraleaksआगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सबिजनेसयूपी न्यूजसिटी लाइवहॉट न्यूज़

Agra News: Two thousand LEDs were booked in a single day in Agra

आगरालीक्स (20th October 2021 Agra News)… आगरा में एक ही दिन में बुक हो गईं दो हजार एलईडी. कंपनियों के आफर्स से मिला बंपर रेस्पोंस.

आफर्स से मिला बंपर रेस्पोंस
दीपावली भले ही दूर हो मगर आगरा में मंगलवार का दिन इलेक्ट्रोनिक कारोबारियों के लिए दिवाली से कम नहीं रहा। कंपनियों के आफर्स के बीच ग्राहकों का बंपर रेस्पोंस देख कारोबारी खुश हो गए। दो दिन की बारिश के बाद मंगलवार को मौसम खुला हुआ था। वारावफात का सरकारी अवकाश भी था। ऐसे में स्थिति यह थी कि इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में पैर रखने की जगह नहीं थी। कारोबारी बंपर रेस्पोंस देखकर खुश थे।

आफर कर रहे आपका इंतजार
महंगे डीजल के कारण बढ़े हुए भाड़े और कच्चे मालों के दामों में भारी भरकम तेजी के बावजूद एलईडी अब आपकी पहुंच में है। य​कीन न हो कि अपने नदीजकी इलेक्ट्रोनिक्स डीलर के पास जाइए। वहां पर बेइंतहा आफर आपका इंतजार कर रहे हैं। लोगों की छूट आफर के प्रति दीवानगी की झलक मंगलवार को देखने को मिली। कुछ बड़े डीलरों ने दिनभर में 30 से 50 तक एलईडी बुक कर दीं।

छोटे डीलरों के पास भी आई बुकिंग
अगर शहर के छोटे—छोटे डीलरों के पास भी तीन से सात बुकिंग आई हैं। अगर पूरे जनपद का आंकड़ा शामिल कर लिया जाए तो कल एक ही दिन में 2000 एलईडी की बुकिंग हुई है।

इस साइज की एलईडी की ज्यादा मांग
संजय प्लेस स्थित भारत व्यवसाय के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि बाजार में सबसे ज्यादा 32 इंच की एलईडी की मांग है। इसके बाद 43 इंच की एलईडी ​को ग्राहक पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 10 से 11 एलईडी बुक की गईं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्टॉक क्लीयरेंस सेल चल रही है। यह बुधवार तक ही रहेगी।

अब आने लगा रेस्पोंस
आगरा रीजन इलेक्ट्रोनिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में शुरुआत धीरे हुई थी। अब बहुत अच्छा रेस्पोंस आने लगा है। मंगलवार को बाजार उम्मीद से काफी गुना ज्यादा अच्छा था।

50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित केएन इलेक्ट्रोनिक्स के निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि एलईडी पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट चल रहा है। इसके अलावा 20 फीसदी कैश बैक तक दिया जा रहा है। कई बैंकों के कार्ड से शॉपिंग पर अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।

ये भी आफर्स दिए जा रहे
एमआरपी पर छूट, खरीद के साथ शर्तिया गिफ्ट, लकी ड्रा स्क्रैच आफर के अलावा एक्सटेंडेट वारंटी दी जा रही है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: GRP arrested a thief with jewellery worth Rs 10 lakh from Agra Cantt…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी...

बिगलीक्स

Agra News: After five years, the monthly school fees of a child will be 8 to 10 thousand…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हर साल कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूल 10 से 15 प्रतिशत...

बिजनेस

Government calls GST claims on UPI transactions above Rs 2,000 false

आगरालीक्स…क्या 2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर देना पड़ेगा जीएसटी…जानें इस...

बिगलीक्स

Agra News: Akhilesh Yadav may come to Agra on April 19 regarding Rana Sanga dispute, police alert…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल आएंगे अखिलेश यादव! सांसद सुमन ने कहा था, दो—दो...

error: Content is protected !!