आगरालीक्स (20th October 2021 Agra News)… आगरा में एक ही दिन में बुक हो गईं दो हजार एलईडी. कंपनियों के आफर्स से मिला बंपर रेस्पोंस.
आफर्स से मिला बंपर रेस्पोंस
दीपावली भले ही दूर हो मगर आगरा में मंगलवार का दिन इलेक्ट्रोनिक कारोबारियों के लिए दिवाली से कम नहीं रहा। कंपनियों के आफर्स के बीच ग्राहकों का बंपर रेस्पोंस देख कारोबारी खुश हो गए। दो दिन की बारिश के बाद मंगलवार को मौसम खुला हुआ था। वारावफात का सरकारी अवकाश भी था। ऐसे में स्थिति यह थी कि इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में पैर रखने की जगह नहीं थी। कारोबारी बंपर रेस्पोंस देखकर खुश थे।

आफर कर रहे आपका इंतजार
महंगे डीजल के कारण बढ़े हुए भाड़े और कच्चे मालों के दामों में भारी भरकम तेजी के बावजूद एलईडी अब आपकी पहुंच में है। यकीन न हो कि अपने नदीजकी इलेक्ट्रोनिक्स डीलर के पास जाइए। वहां पर बेइंतहा आफर आपका इंतजार कर रहे हैं। लोगों की छूट आफर के प्रति दीवानगी की झलक मंगलवार को देखने को मिली। कुछ बड़े डीलरों ने दिनभर में 30 से 50 तक एलईडी बुक कर दीं।
छोटे डीलरों के पास भी आई बुकिंग
अगर शहर के छोटे—छोटे डीलरों के पास भी तीन से सात बुकिंग आई हैं। अगर पूरे जनपद का आंकड़ा शामिल कर लिया जाए तो कल एक ही दिन में 2000 एलईडी की बुकिंग हुई है।
इस साइज की एलईडी की ज्यादा मांग
संजय प्लेस स्थित भारत व्यवसाय के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि बाजार में सबसे ज्यादा 32 इंच की एलईडी की मांग है। इसके बाद 43 इंच की एलईडी को ग्राहक पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 10 से 11 एलईडी बुक की गईं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्टॉक क्लीयरेंस सेल चल रही है। यह बुधवार तक ही रहेगी।
अब आने लगा रेस्पोंस
आगरा रीजन इलेक्ट्रोनिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में शुरुआत धीरे हुई थी। अब बहुत अच्छा रेस्पोंस आने लगा है। मंगलवार को बाजार उम्मीद से काफी गुना ज्यादा अच्छा था।
50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित केएन इलेक्ट्रोनिक्स के निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि एलईडी पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट चल रहा है। इसके अलावा 20 फीसदी कैश बैक तक दिया जा रहा है। कई बैंकों के कार्ड से शॉपिंग पर अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
ये भी आफर्स दिए जा रहे
एमआरपी पर छूट, खरीद के साथ शर्तिया गिफ्ट, लकी ड्रा स्क्रैच आफर के अलावा एक्सटेंडेट वारंटी दी जा रही है।