Agra news: UP Global Investors Summit – 2023- Students will get new employment opportunities, orientation program held in the university
आगरालीक्स… उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट- 2023 के आयोजन से छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरियों के साथ रोजगार, उद्यम एवं स्टार्टअप शुरू करने में सहायता मिलेगी।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुलपति ने दी जानकारी
यह बात डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति आशु रानी ने सम्मिट से पूर्व विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने क्रिएटिव आइडियाज को एक योजना के रूप में आकार देकर मुख्यमंत्री योगी द्वारा पहली बार आयोजित इस सम्मिट का लाभ उठाएं।
आजादी के बाद इस तरह का पहला कार्यक्रम
प्रदेश सरकार द्वारा सम्मिट के लिए नामित एवं पूर्व कुलपति जीसी सक्सेना ने कहा कि आजादी के बाद सीएम योगी ने विद्यार्थियों के लिए पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है।
स्टार्टअप का आइडिया है तो सरकार की मदद
जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज अनुज कुमार ने सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा की अगर आपके पास कोई भी स्टार्टअप का आईडिया है तो अपनी शिक्षा या नौकरी के साथ साथ सरकार द्वारा इस सपने को साकार करने में विभिन्न योजनओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। यदि ट्रेनिंग की आवश्यकता हो तो वो भी प्रदान की जाएगी।
इन्होंने की सहभागिता
इस मौके पर वीडियो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. ब्रजेश रावत और प्रो. मनु प्रताप मुख्य रूप से रहे। कार्यक्रम में प्रो. संजीव कुमार, प्रो. बिंदु शेखर, प्रो. रणवीर सिंह, डॉ एस के जैन ,सहायक कुलसचिव अनूप केशरवानी, डॉ. अनिल गुप्ता, प्रो. शरद चंद्र उपाध्याय, डॉ. मोनिका, डॉ. उदिता ने सहयोग किया।