Friday , 10 January 2025
Home agraleaks Agra News : UP Veteran Badminton Championship starts in Agra today, 430 players are participating
agraleaks

Agra News : UP Veteran Badminton Championship starts in Agra today, 430 players are participating

आगरालीक्स…आगरा में यूपी वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से, कई पूर्व ओलंपियन, अर्जुन अवॉर्डी, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सहित रिकॉर्ड 430 खिलाड़ी होंगे मैदान में

आगरा में विजय शर्मा मेमोरियल उत्तर प्रदेश वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप आज यानि 10 जनवरी 2024 से आरंभ होगी। गुरूवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजकों के अनुसार चैंपियनशिप में कई पूर्व ओलंपियन, अर्जुन अवॉर्डी, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सहित रिकॉर्ड 430 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

भावना स्टेट के निकट प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में आयोजित होने जा रही इस चैंपियनशिप में 35 से 75 तक 9 आयु वर्गों में पूरे उत्तर प्रदेश से 430 खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्गों में मुकाबला करते नजर आएंगे। बैडमिंटन संघ आगरा की अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया ने बताया कि इस वर्ष आगरा में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से रिकॉर्ड एंट्री प्राप्त हुई हैं और इसमें उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्गों में मुकाबला करते नजर आएंगे।

उन्होंने बताया पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ओलंपियन अर्जुनवाड़ी इलाहाबाद के अभिन्न श्याम गुप्ता सहित भारतीय थॉमस कप टीम के पूर्व खिलाड़ी अरुण कक्कड़ रविंद्र सिंह वेटरन राष्ट्रीय चैंपियन जितेंद्र सिंह अनिल श्रीवास्तव आर्यन सरकार सुकेशा सगी अनु गेरा सहित वे सभी नाम जिन्होंने अपने समय में उत्तर प्रदेश का गौरव ओपन वर्ग में बढ़ाया आज भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं।

आगरा एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस अनुपम कुलश्रेष्ठ 11:30 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ओलंपियन अर्जुन अवॉर्ड अभिन्न श्याम गुप्ता प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि होंगे।

बैडमिंटन संघ आगरा के मुख्य संरक्षक महेश नौटियाल ने बताया इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने के लिए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम टेक्निकल ऑफि​िशयल्स की टीम आगरा पहुंच चुकी है। चीफ रेफरी उत्तर प्रदेश टेक्निकल कमेटी के सचिव रविंद्र चौहान के निर्देशन में राष्ट्रीय रेफरी रवि दीक्षित मैच कंट्रोलर अभिषेक सहित 15 निर्णायकों का पैनल इस प्रतियोगिता को पुरी ईमानदारी के साथ संपन्न करवाएगा।

उत्तर प्रदेश से आए निर्णायकों के साथ 30 लोगों की टीम लाइन जज व अन्य कार्यों में सहयोग करेगी जिसकी जिम्मेदारी आगरा के वरिष्ठ खिलाड़ी व कोच नंदी रावत, अनुभव सक्सेना व सौरभ को दी गई है।

बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी व महासचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ प्रखर अग्रवाल बैडमिंटन अकैडमी को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खिलाड़ियों को खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा जो मार्च माह में गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

बैडमिंटन संघ आगरा के संरक्षक डॉ संदीप अग्रवाल व सी एम सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए आगरा की खिलाड़ियों में बहुत उत्साह है। यहां से सबसे ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई है और 35 से लेकर 75 तक हर आयु वर्ग में आगरा के 45 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस बार प्रयास है कि आगरा सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में अपना झंडा फहरा सके।

बैडमिंटन आगरा के कोषाध्यक्ष आसिफ अली व सह कोषाध्यक्ष पवन मंगल के अनुसार सफल आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां अपना-अपना कार्य कर रही हैं जिसमें विशेष रूप से अविनाश चौधरी, नदी रावत, एमपी भल्ला, अनुभव सक्सेना, संतोष तिवारी, आशीष जसरोटिया, मयंक कपूर और मनीष गुडवानी सहित एक बड़ी टीम इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।

बैडमिंटन संघ आगरा के उपाध्यक्ष व प्रखर अग्रवाल बैडमिंटन अकादमी के संचालक प्रवीण अग्रवाल के अनुसार इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण पूरे शहर में मून टीवी के माध्यम से व पूरे देश में यूट्यूब व फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा ।

Related Articles

agraleaks

Agra News: Winter sunshine is giving relief to the people in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सर्दी की धूप दे रही लोगों को राहत. बारिश आई...

agraleaksहाथरस

Agra News: Agra STF found fake currency worth Rs 1.5 lakh in the car. Four arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा एसटीएफ को कार में मिली 1.5 लाख की नकली करेंसी. चार...

agraleaks

Agra News: Mega Vidyut Seva Camp on January 11 to cure electricity bill, meter reading problem in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बिजली बिल, मीटर रीडिंग की कोई समस्या है तो 11...

agraleaks

Agra News: Police caught two youths making fake notes in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो लड़के नकली नोट बना रहे थे. यूट्यूब से तरीका...