आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर घाट पर बैकुंठ चतुर्दशी पर दीपदान के लिए उमड़ी जबरदस्त भीड़. घाट पर जाने वाले मार्ग को रोका गया…वीडियो देखें…
आगरा के बल्केश्वर घाट पर आज शाम को बैकुंठ चतुर्दशी पर दीपदान के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी अधिक है कि घाट की तरफ जाने वाले मार्ग को आनन—फानन में रोका गया. दीपदान के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. शाम होने के बाद और अधिक भीड़ हो गई.
शाम होते ही उमड़ी भीड़
बल्केश्वर घाट पर शाम चार बजे से भीड़ उमड़ने लगी थी. अंधेरा होते ही महिलाओं के साथ बच्चे दीपदान के लिए पहुंच गए. इससे बल्केश्वर महादेव मंदिर के सामने से यमुना घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर धक्का मुक्की होने लगी. कुछ देर के लिए लोग जहां के तहां खड़े रहे गए. न तो वो आगे बढ़ पा रहे थे और न पीछे. बच्चे रोने लगे. महिलाओं और बुजुर्गों को भीड़ के कारण परेशानी होने लगी.
बैरियर पर ही लोगों को रोका
भीड़ का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने बल्केश्वर महादेव मंदिर के सामने वाले रास्ते को रोक दिया. बल्केश्वर घाट की तरफ से किसी को भी नहीं जाने दिया. जो लोग अंदर फंसे थे उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद भीड़ का दबाव कम हुआ. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग दीपदान के लिए बल्केश्वर घाट पर पहुंच रहे हैं.
https://www.facebook.com/agraleaks/videos/1254966619083818/