Agra News: Vande Bharat Express train will run at a speed of 160 km under the supervision of Piyush of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पीयूष की निगरानी में 160 किमी. रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन. कमला नगर में रहता है इनका परिवार. कहा-गौरव की बात
देश की सबसे तेज और हाईटेक ट्रेन में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत आज से भोपाल से आगरा होते हुए दिल्ली के लिए हो रही है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी इसको हरी झंडी दिखाएंगे. आगरा के लिए गौरव की बात ये है कि इस ट्रेन की कमान आगरा के पीयूष सिंह के हाथ में होगी. उनकी निगरानी में ही यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के लिए 160 किमी. की रफ्तार से दौड़ेगी. पीयूष सिंह वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर हैं. पीयूष आगरा के कमला नगर के रहने वाले हैं और यहंा उनकी मां और भाई रहते हैं. पीयूष सिंह ने 2010 में रेल सेवा ज्वाइन की थी और अभी इनकी तैनाती बीना जंक्शन पर है. इन्होंने तेज गति से चलने वाली ट्रेनों का विशेष प्रशिक्षण लिया है. आज भोपाल में इस ट्रेन का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे.

सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन
गाड़ी संख्या 20171/20172 रानीकमलापति – निज़ामुद्दीन- रानीकमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन चलेगी, ट्रेन का संचालक शनिवार को नहीं होगा।
रानीकमलापति से दिनांक 03.04.2023 तथा निज़ामुद्दीन से दिनांक 02.04.2023 से प्रभावी होगा-
गाड़ी का समय एवं ठहराव –
संख्या 20171
रानीकमलापति – निज़ामुद्दीन स्टेशन संख्या 20172
निज़ामुद्दीन – रानीकमलापति
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 05.40 रानीकमलापति 22.10 —
08.46 08.48 वीरांगना लक्ष्मी बाई 19.03 19.05
09.48 09.50 ग्वालियर 17.45 17.47
11.23 11.25 आगरा छावनी 16.20 16.22
13.10 — निज़ामुद्दीन — 14.40
आगरा कैंट से वंदे भारत ट्रेन का किराया
आगरा कैंट से निजामुददीन चेयर कार 802 रुपये, इकोनॉमी क्लास 1390 रुपये
आगरा कैंट से ग्वालियर चेयर कार 525 रुपये, इकोनॉमी क्लास 1005 रुपये
आगरा कैंट से झांसी चेयर कार 700, इकोनॉमी क्लास 1355 रुपये
आगरा कैंट से रानीकमलापति, भोपाल चेयर कार 1420 रुपये, इकोनॉमी क्लास 2630 रुपये