आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड होगी कम. एक्सीडेंट रोकने के लिए इस तारीख से दो महीने के लिए लागू हो जाएगी ये स्पीड…
यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज स्पीड के चलते हादसे हो रहे हैं. सर्दियों में कोहरे के चलते हादसे बढ़ सकते हैं. इसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक गति सीमा प्रतिबंध लागू की जाएगी. यह प्रतिबंध दो महीने तक लागू रहेगा और निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड पर वाहन चलाने पर चालान किए जाएंगे.
कार और भारी वाहनों के लिए गति सीमा निर्धारित
यमुना एक्सप्रेस वे पर 15 दिसंबर से कार सहित हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी जबकि भारी वाहनों के लिए गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी. इस गति सीमा से अधिक की स्पीड पर वाहन नहीं चला सकेंगे.
स्पीडोमीटर से रखी जाएगी नगर
यमुना एक्सप्रेस वे पर गति सीमा का प्रतिबंध लागू होने के साथ ही स्पीड मीडर से नजर रखी जाएगी. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा के बीच में स्पीडोमीटर लगाए गए हैं. इससे वाहनों की स्पीड पर नजर रखी जाएगी. 15 दिसंबर से नियमों से अधिक स्पीड पर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.