आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कारोबारी की बेटी से छेड़छाड़ करने पर पहुंचे भाजपा पार्षद को पीटा, मुकदमा दर्ज, दो अरेस्ट किए।
आगरा के कमला नगर के रहने वाले कारोबारी अपनी बेटी और दामाद के साथ शुक्रवार रात को कार से बाजार में खरीदारी करने जा रही थी। उनकी कार में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, इसे लेकर विवाद हो गया और बाइक सवार मारपीट करने लगे। कारोबारी की बेटी ने विरोध किया तो उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। उन्होंने भाजपा पार्षद हरिओम बाबा को बेटी के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी दी, भाजपा पार्षद आ गए। ( Agra News Video : Two arrested for molested Businessman daughter & beat up BJP Parsad in Agra #Agra)
भाजपा पार्षद के साथ की मारपीट
भाजपा पार्षद हरिओम बाबा मौके पर पहुंच गए, उन्हें पता चला कि प्रवीण अग्रवाल चांदी वाले के बेटों से विवाद हुआ है तो वे समझौता कराने के लिए पहुंचे। भाजपा पार्षद का आरोप है कि प्रवीण अग्रवाल और उनके बेटों ने उनके साथ मारपीट की। भाजपा पार्षद से मारपीट की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक आ गए। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें रोका।
मुकदमा दर्ज, दो अरेस्ट किए
भाजपा पार्षद हरिओम बाबा अपने समर्थकों के साथ थाना कमला नगर पहुंच गए। यहां हंगामा किया, कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो को अरेस्ट कर लिया है।