Agra News: Warm clothes came out as soon as the first fog of the season cleared in Agra….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीजन का पहला कोहरा छाते ही निकल आए गर्म कपड़े. मौसम हुआ ठंडा. जानें आज का तापमान
आगरा में सीजन का पहला कोहरा छाते ही सर्दी महसूस होने लगी. आज सुबह जब कोहरा छाया तो सर्दी भी काफी महसूस की गई. सुबह और शाम को सर्दी बढ़ने के कारण गर्म कपड़े भी निकल आए हैं. अभी तक लोग हाफ टीशर्ट में ही घूम रहे थे लेकिन आज ही स्वेटर और जैकेट पहने हुए लोग नजर आने लगे.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेजी से तापमान में कमी आएगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 14/11/24) 29.4
Departure from Normal(oC) -0.5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 14/11/24) 16.6
Departure from Normal(oC) 3.4