आगरालीक्स…आगरा में महिलाओं ने लगाई श्याम नाम की मेहंदी. कलशों को सजाए. नये साल के पहले दिन संत चिन्मयानंद जी महाराज करेंगे भागवत कथा
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई/द्वारा आज पावन कथा के निमित्त श्याम मेहंदी व कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन अग्रधाम सेवा सदन, सेवला, ग्वालियर रोड, पर किया गया। पूज्य राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद जी महाराज बापूजी के श्रीमुख से नववर्ष में दिनांक 1 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक ग्वालियर रोड स्थित पी एस गार्डन, रोहता पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करेंगे। इस श्याम मेहंदी व कलश सज्जा के पावन अवसर पर क्षेत्र की माताओं बहिनों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की, माताओं बहिनों ने इस कार्यक्रम में सभी को श्याम नाम की मेहंदी लगाई व सुंदर भजन गाकर कलश सज्जा की।
इस अवसर पर विश्व कल्याण मिशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारीलाल गोयल तथा सुमन गोयल ने आगरा क्षेत्र की समस्त कथाप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि नववर्ष में आगरा की जनता को मिलने वाले विश्वशांति, विश्वकल्याण के सामाजिक सरोकार को आत्मसात करने की कृपा करें। इस अवसर पर सुमन गोयल, डॉ रोशनी यादव, सुमन गर्ग, सुनीता, संध्या गर्ग, सिंपल गोयल, विनीता कुलश्रेष्ठ, संगीता, नीतिका, मीना राणा, सोनम, रेखा गोयल, शालिनी गोयल, गायत्री मित्तल, मंजू, मीडिया प्रभारी दीपक कुलश्रेष्ठ, हार्दिक गोयल, योगगुरु राजीव शर्मा, रमेश बघेल, अविरल,आदि उपस्थित रहे।