आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिविर्सटी में हुई इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर वर्कशॉप.
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के खंदारी परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग में ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) विषय पर वर्कशॉप का आयोजन विश्विद्यालय में गठित आईपीआर सेल द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के बारे में छात्रों को कलाकारों तथा शिक्षकों को जागरूक करना था। इस कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की यशस्वी कुलपति प्रोफ आशुरानी के द्वारा की गई और प्रति कुलपति प्रोफ अजय तनेजा के निर्देशन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसका संचालन प्रोफ गौतम जैसवार ने किया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में वक्ता के रूप में दिल्ली से पधारी लॉयर श्रीमती स्वाति वार्ष्णेय ने पेटेंट तथा डिज़ाइन के बारे में बताया तथा कहा कि आई पी आर यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट यानी बौद्धिक सम्पदा अधिकार मानव मस्तिष्क के विचारों से उत्पन्न एक उपज हैं। दुनिया के देश, कई सदियों से अपने-अपने अलग कानून बना कर इस मानव मस्तिष्क से उत्पन्न उपज को सुरक्षित करते चले आ रहें हैं।
सन 1995 में विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) बना। Agreement on the Trade related aspect of intellectual property rights (TRIPS) या ट्रिप्स, इस संगठन का एक समझौता है। सारे देश जो विश्व व्यापार संगठन के सदस्य हैं, उन्हे इसे मानना है तथा अपने कानून इसी के मुताबिक बनाने हैं। द्वितीय सत्र में लॉयर निशा अग्रवाल तथा लॉयर अनुज अशोक ने संबोधित करते हुए सभी प्रकार से कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, लोगों पेटेंट, डिज़ाइन पेंटिंग पेटेंट आदि के बारे में सभी छात्रों व शिक्षकों की जिज्ञासा को शांत किया और बताया कि किस प्रकार हम अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, मूर्तिकला, पेंटिंग, फोटोग्राफी, वीडियो, संगीत, सहित सभी के पेटेंट के बारे में भी समझाया।
कार्यशाला में डीन अकादमिक प्रोफ संजीव कुमार के द्वारा किये गए प्रश्न का समाधान और ललित कला संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान, फार्मेसी संस्थान, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस सहित अनेकों संस्थानों के छात्र व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में धन्यवाद प्रोफ़ देवेंद्र सिंह ने दिया और सभी अतिथियों का स्वागत प्रतिकुलपति प्रोफे अजय तनेजा तथा प्रोफेसर संजय चौधरी ने किया। इस कार्यशाला का पूर्ण रूप से और सफल आयोजन विश्विद्यालय के आईपीआर सेल के कॉर्डिनेटर प्रोफ गौतम जैसवार और को- कॉर्डिनेटर डॉ संघमित्रा गौतम ने किया