Agra News: Youth arrested for black marketing of Tatkal tickets…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस स्टेशन पर हो रही थी तत्काल टिकट की कालाबाजारी. एक युवक पकड़ा. टिकट और भरे व खाली फार्म बरामद
आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर तत्काल टिकट की कालाबाजारी की जा रही थी. सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने एक दलाल को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इसके पास से टिकमट और खाली व भरे हुए फार्म बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
आगरा कैंट स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने बताया कि आरपीएफ और सीपीडीएस की टीम ने सूचना के बाद राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर आरोपी दलाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. पुलिस ने तत्काल टिकट काउंटर 143 से सुहैल कुरैशी निवासी ढोलीखार को अरेस्ट किया है.