आगरालीक्स… आगरा में मोबाइल लूटने वाला हाईटेक रैकेट आईएमआई नंबर बदल देता था, जिससे सर्विलांस के बाद भी आईएमआई नंबर से पकड में ना आ सकें, पुलिस ने 36 मोबाइलख् लैपटॉप सहित सात को अरेस्ट किया है।
आगरा में रविवार रात को पुलिस ने थाना रकाबगंज के पीडब्ल्यूडी चौराहे से रविदास नगर निवासी जिम्मी, छीपीटोला में चक्कीपाट निवासी अंकित, प्रमोद, यमुना ब्रिज के गौतम नगर निवासी दीपक, दिनेश, काजीपाड़ा निवासी कान्हा और सुशील नगर निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 36 मोबाइल, दो टेबलेट, एक लेपटॉप और लूटा गया मंगलसूत्र बरामद हुआ है।
सोने की चेन और मोबाइल लूटता था गिरोह
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने आठ जून को छीपीटोला और आगरा फोर्ट के बीच में तमिलनाडु की महिला पर्यटक के गले से मंगलसूत्र लूटा था। चार जून को विजय नगर कॉलोनी निवासी गौरव गुप्ता से फोर्ट स्टेशन के पास सोने की चेन लूट ली। कई अन्य वारदातें भी लुटेरों ने कबूली हैं। यह बदमाश रास्ते में मोबाइल पर बात करते हुए जाते देखकर लोगों से मोबाइल और सोने की चेन लूट लेते थे। रामबाग, बोदला, मंटोला और शाहगंज इलाके में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह का सरगना अंकित है। सोनू और दीपक गैंग के सदस्यों द्वारा लूटे मोबाइल के लॉक तोड़कर उन्हें बेचते थे। सोनू अपने लेपटॉप में पड़े सॉफ्टवेयर से चोरी के मोबाइल के आइएमईआइ नंबर बदल देता था। इससे वह सर्विलांस के माध्यम से पकड़ में नहीं आते थे।
महिला और बुर्जुगों से करते थे लूट
हरीपर्वत पुलिस ने सुल्तानगंज निवासी रोहित चौहान, राज और उसके भाई अर्जुन को गिरफ्तार कर उनसे आठ मोबाइल बरामद कर लिए। राज ने पुलिस को बताया कि वे महिलाओं और बुजुर्गो को अधिक निशाना बनाते थे। क्योंकि वे विरोध और उनका पीछा नहीं करते थे। लूट के बाद वे 10 मिनट में अपने घर में घुस जाते थे। इसके बाद शाह मार्केट में मोबाइल का लॉक तुड़वा कर वे उसे गांव में बेच देते थे।
करते थे पार्टी
हरीपर्वत में पकड़े गए लुटेरे राज ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल और चेन लूटने के बाद उनको बेचते थे। इससे जो रुपये मिलते उससे पालीवाल पार्क में जुआ खेलते और शाम को दारु पार्टी करते थे।