
राजा की मंडी बाजार अध्यक्ष हेमनदास जैसवानी की हत्या में उनका बेटे सुशील और मनोज गवाह थे। पुलिस ने फैक्ट्री एरिया गोल चक्कर के पास बरहन निवासी शार्प शूटर रविंद्र यादव को पकड लिया है, उसने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को मोनू वर्मा, बंटी वर्मा के साथ रात नौ बजे सुशील और मनोज को राजा की मंडी बाजार में गोली मारी थी, इसमें सुशील की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने रविंद्र को सफेद रंग की अपाचे के साथ पकड लिया है।
50 लाख की मांगी चौथ
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि रविंद्र ने टेढी बगिया क्षेत्र के कारोबारी से 50 लाख की चौथ मांगी थी, वह चरस सहित अन्य पदार्थ की सप्लाई करने जा रहा था, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और रविंद्र को पकड लिया गया। सुभाष सिंह कठेरिया, महेश पाठक, कौशलेंद्र सिंह, वीरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, दीपू सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र यादव, शिव चरन सिंह यादव, सुवेंद्र सिंह।
Leave a comment