Babita ji is setting Instagram on fire with her photos. See photos
एंटरटेनमेंटलीक्स..अपनी फोटोज से इंस्टाग्राम पर आग लगा रही है’बबीता जी’. . देखें फोटोस…
शार्ट स्कर्ट में दिखी’बबीता जी’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की फेम ऐक्ट्रेस और बबीता जी के नाम से जाने जानी वाली मुनमुन दत्ता हमेशा से ही अपने स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस लुक से काफी चर्चा में रहती है. उनकी फोटोज हर बार सोशल मीडिया मे चर्चा में रहती है. हाल ही में उन्होने एक फोटो शेयर करी है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद करा जा रहा है.फोटोज शेयर होते ही वायरल होने लगीं. पांच लाख से ज्यादा यूजर्स फोटोज को लाइक कर चुके हैं.
प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट में दिखी मुनमुन.
मुनमुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की जिसमें वह काफी हॉट और ब्यूटीफुल दिखाई दे रही है. मुनमुन ने प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी है.वह एक चेयर पर बैठकर पोज दे रही है. फोटोे शेयर करते हुऐ मुनमुन ने कैप्शन में लिखा है”’कोरोना से पहले.”
फोटोज को फैन्स द्वारा काफी पसंद करा जा रहा है. एक शूजर ने तो कमेंट में लिखा ‘एक नंबर, पटाखा लग रही हो. इसके बाद फायर वाले इमोजीस बनाए. एक यूजर ने तो मुनमुन को शादी का प्रस्ताव तक दे दिया. यूजर ने लिखा, ”लव यू मुनमुन बेबी, प्लीज विल यू मैरी मी.” एक और यूजर ने कहा कि वाओ, काफी ब्यूटीफुल है