Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Agra police raid in braj vihar kamla nagar, 5 bookie arrest, mastermind Ankush Agarwal wanted#agranews
आगरालीक्स…(27 August 2021 Agra News) आगरा में सेलरी पर लोगों को रखकर बड़ा सटोरिया करा रहा था सट्टा. पुलिस ने पॉश कॉलोनी की एक कोठी में छापा मारा. 5 अरेस्ट. ये लोग सटोरिया अंकुश अग्रवाल उर्फ अंकुश मंगल के लिए करते थे काम
प्रेस वार्ता में एसपी सिटी आगरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि ब्रज विहार में छापा मारा गया. यहां से पांच लोग अरेस्ट किए गए हैं. ये आनलाइन सट्टा कराते थे. इनके पास से 81 हजार रुपये कैश, कैलकुलेटर, सट्टा नोटबुक सहित अन्य सामान जब्त किया गया है.
सरगना अंकुश अग्रवाल फरार
पुलिस को पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि वे ब्रज धाम फेस वन कर्मयोगी कमला नगर निवासी अंकुश अ्रगवाल उर्फ अंकुश मंगल के लिए सट्टे का कारेाबार करते हैं. अंकुश अग्रवाल उन्हें इसके बदले सेलरी देता है.
इन्हें किया गया अरेस्ट
सोनू अग्रवाल रेणुका बाग कमला नगर
अंकित गर्ग निवासी महंत कॉलोनी जगनेर
रिंकू कुमार सिंघल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी फतेहपुर सीकरी
अरुण शर्मा निवासी रामकृष्ण कॉलोनी फतेहपुर सीकरी
वरुण अग्रवाल निवासी रोडवेज कॉलोनी बोदला
जगदीशपुरा में 9 लोगों को किया अरेस्ट
गुरुवार को जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुरा मोड़ के पास मुन्ना पुत्र बूंदा के आवास पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस घर में बेखौफ होकर धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से नगदी के साथ-साथ सट्टे की पर्चियां मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये.