आगरालीक्स… आगरा के कश्मीरी बाजार में पुलिस ने छापा मारा, छाया और चमेली के कोठे पर सेक्स रैकेट चल रहा था, पुलिस को देख युवक और युवती भागने लगे, कमरे से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस द्वारा चार युवती और छह युवक पकडे गए हैं, इन पर अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आगरा के कश्मीरी बाजार में पुलिस लगातार छापे मार रही है, इसके बाद भी कोठों में सेक्स रैकेट चलना बंद नहीं हुआ है। सीओ छत्ता रीतेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को एंटी रोमियो स्क्वाइड की डयूटी छत्ता बाजार में थी, टीम को कश्मीरी बाजार के कोठों में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस टीम को कोठों में सेक्स रैकेट पकडने केलिए लगाया गया।
छाया और चमेली के कोठों पर चल रहा देह व्यापार
पुलिस ने कश्मीरी बाजार के कोठों को चारों तरफ से घेर लिया, पुलिस ने पहले छाया के कोठो पर छापा मारा, कमरे में युवक और युवती के साथ आपत्तिजनक सामग्री मिली। पुलिस को देख युवक और युवतियां भागने लगे, इन्हें पुलिस ने पकड लिया। वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने चमेली के कोठे पर छापा मारा। यहां पुलिस को देख युवक और युवती भागने लगे। इन्हें पकड लिया गया। पुलिस ने इन दोनों कोठों से चार युवतियों और छह युवकों को अरेस्ट किया है। इसमें से दो युवक मीट कारोबारी हैं, एक युवक रामबाग का और दूसरा युवक जगदीश पुरा का है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया है।