आगरालीक्स…डिस्पले बोर्ड प्रतियोगिता में शिक्षकों ने दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा. बच्चों को मिलेगी प्रेरणा.
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हर वर्ष शिक्षकों के लिए प्रदर्शन बोर्ड (डिस्प्ले बोर्ड) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सत्र 2021- 22 के लिए विद्यालय के विभिन्न तलों -नवांकुर, नवपल्लव, पल्लवित, सृजन तल के लिए थीम क्रमशः थी-
नवांकुर और सृजन तल के लिए स्पोर्ट्स एंड इको टूरिज्म
नव पल्लव तल हेतु- इंडियन एडवेंचर्स एंड स्पोर्ट्स
पल्लवित तल हेतु- पोएट्स एंड ऑथर्स ऑफ इंडिया

आज डीईआई में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने नव पल्लव तल के प्रदर्शन बोर्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना की और उनकी प्रतिभा को सराहा. उन्होंने कहा कि इसके कारण बच्चों को भी अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रदर्शन बोर्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक रहे-
प्रथम- नीमा सहाय
द्वितीय – राजकुमार सिंह, ग्यासुद्दीन
तृतीय- रिंकी श्रीवास्तव,डिम्पी महेंद्रु, श्री हिमांशु उप्पल, गुरप्रीत कौर।
प्रदर्शन बोर्ड प्रतियोगिता में नव पल्लव तथा सृजन तल में पुरस्कृत शिक्षक रहे-
प्रथम- गीता चतुर्वेदी
द्वितीय – रुचि वर्मा
तृतीय- शालिनी देव
सांत्वना पुरस्कार- चांदनी अरोड़ा, नरेंद्र कुशवाह
विद्यालय के निदेशक डॉ सुशील गुप्ता तथा श्याम बंसल, प्रधानाचार्या याचना चावला , डिस्प्ले बोर्ड की प्रभारी चित्रकला विभाग की डॉ सुनीता शर्मा तथा सुश्री मोनिका सिंह उपस्थित रहे.