Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra to Bhopal flight also started. Know the fare and how many people traveled today…#agranews
आगराटूरिज़्मटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra to Bhopal flight also started. Know the fare and how many people traveled today…#agranews

आगरालीक्स…(10 October 2021 Agra News) आगरा से भोपाल की फ्लाइट भी शुरू. जानिए किराया और कितने लोगों ने किया सफर. लखनऊ—बेंगलोर के लिए भी रविवार को लोगों ने भरी उड़ान..जानिए इनका भी अपडेट

आगरा से भोपाल के लिए फ्लाइट फिर शुरू
कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ ही आगरा से कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कर दी गई है. डोमेस्टिक विमान सेवा इंडिगो द्वारा रविवार को आगरा से भोपाल के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई है. इस माह लखनऊ के बाद भोपाल दूसरा शहर है जिसके लिए आगरा से विमान सेवा शुरू की गई है. आगरा से अहमदाबाद, नागपुर और बेंगलोर के लिए पहले से ही फ्लाइट चल रही हैं. हालांकि भोपाल के लिए फ्लाइट पहले भी चालू थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण यहां के लिए फ्लाइट बंद कर दी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से आगरा से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है. आगरा से भोपाल हवाई यात्रा करने वालों की डिमांड बहुत पहले से थी.

पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर
रविवार को आगरा से भोपाल के लिए पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम रही. भोपाल से जहां आगरा फ्लाइट में 18 लोग आए तो वहीं आगरा से भोपाल हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 14 ही रही.

1 घंटा 25 मिनट का होगा सफर
आगरा से भोपाल के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट है. आगरा से भोपाल का सफर सिर्फ एक घंटा 25 मिनट का है.

इतना है किराया
कंपनी की ओर से आगरा से भोपाल का किराया सेवर सीट का 2889 रुपये रखा गया है जबकि फ्लैक्सी प्लस के लिए 3204 रुपये किराया है.

सप्ताह में चार दिन ही है भोपाल के लिए फ्लाइट
यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही संचालित होगी.

लखनऊ और बेंगलोर के लिए इतने लोग गए
इधर रविवार को आगरा से लखनऊ और बेंगलोर के लिए भी फ्लाइट आई और गई. आगरा से बेंगलोर 140 यात्रियों ने सफर किया तो वहीं 163 यात्री बेंगलोर से आगरा आए. वहीं लखनऊ से आगरा आने वालों की संख्या सिर्फ 28 रही जबकि 17 लोगों ने लखनऊ के लिए हवाई यात्रा की.

इन शहरों के लिए बढ़ रही डिमांड
आगरा से अब अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की डिमांड की जा रही है। इनमें पटना, देहरादून, वाराणसी, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता, अमृतसर जैसे शहर शामिल हैंं। लोगों का कहना है कि अगर इन शहरों के लिए भी फ्लाइट आगरा से मिलने लग जाएं तो काफी बेहतर होगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: GRP arrested a thief with jewellery worth Rs 10 lakh from Agra Cantt…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी...

बिगलीक्स

Agra News: After five years, the monthly school fees of a child will be 8 to 10 thousand…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हर साल कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूल 10 से 15 प्रतिशत...

टूरिज़्म

Night Tourism in Agra: There will be two light and sound shows every day in Agra Fort. Fatehpur Sikri will also be inaugurated soon…#agranews

आागरालीक्स..आगरा में नाइट टूरिज्म बढ़ाने का प्रयास. आगरा किला में हर दिन...

बिगलीक्स

Agra News: Akhilesh Yadav may come to Agra on April 19 regarding Rana Sanga dispute, police alert…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल आएंगे अखिलेश यादव! सांसद सुमन ने कहा था, दो—दो...

error: Content is protected !!