आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा के व्यापारियों ने की जूते पर बढ़ी जीएसटी की दरों को वापस लेने की मांग. कहा—वापस लिया जाए फैसला. चेतावनी भी दी
केंद्रीय मंत्री एमएसएमई भानु प्रताप सिंह से की मुलाकात
शनिवार को आगरा में आए केंद्रीय मंत्री एमएसएमई भानु प्रताप सिंह से सर्किट हाउस में आगरा व्यापार मंडल व शू फैडरेशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. यहां उन्होंने प्रदेश के एमएस एम इ मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नेतृत्व में जूते में जीएसटी कीं बढीं दरों को वापस लिए जाने के लिये केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह से अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद जो कि जूता है उसके साथ न्याय किया जाए. आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल व फेडरेशन के महामंत्री दिलीप खूबचंदानी ने मंत्री से बढ़ी दरों से आ रही परेशानियों से अवगत कराया.
चेतावनी भी दी
आगरा व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कहा कि जूते पर बढ़ी दरों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों में व्यापारी इसके विरोध में जन प्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे और वोटिंग में साथ नहीं देंगे. लिहाजा जीएसटी कीं बढीं दरों को वापस लिया जाए. केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह व प्रदेश के मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण वह केवल हमारी बात वित् मंत्री के समक्ष रख सकते हैं, निर्णय चुनावों के बाद ही आएगा.
मुलाकात करने वालों में टीएन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौड़, जय पुरसनानी, दिलीप खूबचंदानी, टेकचंद चिभरानी, रोबी ग्रोवर, रोहित ग्रोवर, अजय महाजन, कालू महाजन, दिलपरीत सिंह, चंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित रहे.