आगरालीक्स… आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा गोल्डन गर्ल बनेगी, उन्हें विवि के कॉन्वोकेशन में 11 मेडल से सम्मानित किए जाएंगे। इस खबर से एसएन के छात्र और चिकित्सा शिक्षकों में उत्साहित हैं।
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि का कान्वोकेशन 3 दिसंबर को होना है, इसमें सबसे ज्यादा मेडल एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल की छात्रा दीक्षा अग्रवाल को मिलेंगे। अमर बाग, दयालबाग निवासी दीक्षा अग्रवाल के पिता अनिल कुमार अग्रवाल महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और उनकी मां पूनम अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। दीक्षा अग्रवाल ने बताया कि वह न्यूरोसर्जन बनना चाहती हैं जिससे गरीब और असहाय लोगों की मदद कर सकें। साथ ही यह बता सकें कि बेटी भी बेटों से किसी मायने में कम नहीं होती हैं।
दीक्षा अग्रवाल
हाईस्कूल – क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज
इंटरमीडिएट – क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज
एमबीबीएस – 2011 बैच एसएन मेडिकल कॉलेज
Leave a comment