आगरालीक्स…आगरा में एक युवती ने अपने प्रेमी के गाल पर दे दना दन थप्पड जडे, युवक बीच सडक पर पिटता रहा, यह सीसीटीवी में कैद हो गया है। कुछ देर बाद ही युवक और युवती वहां से चले गए।
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक और युवती सडक के किनारे खडे होकर बात कर रहे थे। कुछ ही देर में युवती ने युवक के गाल पर थप्पड जडना शुरू कर दिया और युवक सिर झुकाए खडा रहा। युवती उसके गाल पर थप्पड मारती रही, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक और युवती प्रेमी प्रेमिका लग रहे थे, उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर युवक ने युवती की पिटाई लगा दी। वहां लगे सीसीटीवी में यह कैद हो गया। कुछ ही देर बाद युवक और युवती वहां से चले गए।
Leave a comment