आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने स्थगित कीं परीक्षाएं. जानिए क्या हैं कारण और कब होंगी परीक्षाएं…
5 व 6 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित
आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने 5 व 6 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. 6 अगस्त को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पेपर को स्थगित कर दिया गया है. 5 व 6 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 16 व 17 अगस्त को उसी पाली में कराई जाएंगी. बता दें कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले भी कई बार स्थगित हो चुकी है. इस बार शासन ने परीक्षा बनाने की मनसा बना ली है.
24 जुलाई से शुरू हुई हैं परीक्षाएं
बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 24 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं. सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं. केवल 5 व 6 अगस्त को होने वाले पेपर अब 16 व 17 अगस्त को होंगे. विवि प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को नकलविहीन कराए जाने का दावा किया जा रहा है. इसको रोकने के लिए सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. अब तक तीन महाविद्यालयों यानी केंद्रों को नकल कराने के कारण एक्शन लिया गया है.