आगरालीक्स आगरा की पॉश कॉलोनी में गारमेंट के बड़े शोरूम में लगी आग, परिवार फंसा, बचने के लिए युवती नीचे कूदी, वीडियो।
आगरा के कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर पार्क के बगल में गारमेंट का शोरूम है। इस बिल्डिंग में प्रथम तल पर शोरूम है और दूसरे और तीसरे तल पर परिवार रहता है। सोमवार सुबह शोरूम से आग की लपटें उठने लगी, आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गई।
परिवार फंसा, स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला
आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोग आ गए। शोरूम मालिक रमेश का परिवार दूसरे और तीसरे तल पर फंस गया, आग की लपटें तेज होने से वे बाहर नहीं निकल सके। उन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास किए। सीढ़ी लगाकर परिजनों को एक एक कर बाहर निकाला गया।
आग की लपटें तेज होने पर शोरूम संचालक की बेटी नीचे कूद गई उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सुरक्षित आग की लपटों से बाहर निकाला।
आग पर काबू पाने में जुटे दमकल कर्मी
आग की लपटें तेज होने के साथ ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। दमकल कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। रोड भी कुछ देर के लिए बंद रहा।