आगरालीक्स…वीडियो देखें…आगरा के हरीपर्वत थाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा. सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ के बाद आक्रोश..
आगरा के थाना हरीपर्वत में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया है. काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं उन्होंने थाने को घेराव कर लिया है. सभी करणी सेना द्वारा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर की गई तोड़फोड़ के खिलाफ यहां पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चूड़ियां भी दिखाई हैं.
आगरा में आज सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल द्वारा राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा के दौरान राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद विरोध किया गया. बुधवार को कुबेरपुर से करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर प्रदर्शन करने के लिए हरीपर्वत स्थित सांसद रामजीलाल सुमन के घर के लिए निकले. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके. करणी सेना के कार्यकर्ता हरीपर्वत स्थित सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के पास पहुंच गए, पुलिस ने उन्हें रोक दिया, कुछ कार्यकर्ता पीछे वाले गेट से अंदर घुस गए और उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियों को तोड़ दिया, पुलिस ने लाठी भांजकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा.
ये है मामला
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर आगरा के रहने वाले सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा था कि इन लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुस्लिमों में बाबर का डीएनए है. हिंदुस्तान के मुस्लिम बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते हैं, वह मोहम्मद साहब और सूफी संतों को आदर्श मानते हैं. आगे कहा कि लोगों को यह जानना चाहिए कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था. मुसलमान बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. हिंदुस्तान में यह तय होना चाहिए कि यह बाबर की आलोचना करते हैं लेकिन राणा सांगा की नहीं, यह देश की एकता से जुड़ा महत्वपूर्ण सवाल है. इसके बाद विरोध शुरू हो गया. आगरा में भी शनिवार को विरोध किया गया. हालांकि, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.