आगरालीक्स ….आगरा के ताजमहोत्सव में डॉक्टर भी सुर और ताल के साथ अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी सिंह ने तू ही रे, तेरे बिना मैं कैसे जियूं की प्रस्तुति से समां बांध दिया।
ताजमहोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी सिंह ने याद किया दिल ने कहां हो तुम….. की प्रस्तुति के बाद सुहानी रात… जाने वो कैसे लोग…. की प्रस्तुति से माहौल बदल दिया। इसके बाद तू ही रे, तेरे बिना मैं कैसे जियूं, आजा रे यूं ही तड़पा ना मुझको तू….. से युवाओं में जोश भर दिया।
आवाज का जादू चला, तालियों की गड़गड़ाहट
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी सिंह की जा रहे उड़ जा रहे पंछी, तुझे याद कर लिया है आयात की तरह की ……प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। उनकी आवाज का ऐसा जादू चला कि युवा भी दीवाने हो गए।वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. अनिल वर्मा ने उनकी प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों और अलग अलग प्रोफेशन से जुड़े लोगों को ताजमहोत्सव के मंच पर ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए। इससे स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा साथ ही उन्हें सुनने के लिए लोग भी आएंगे। एक्स फैक्टर फेम करतार सिंह ने वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ताजमहोत्सव में स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगा रहे हैं।