आगरालीक्स….(29 May 2021 Agra) आगरा में 11 साल बाद ससुराल लौटी महिला, घर से गायब मिला पति
कोर्ट के आदेश पर लौटी महिला
आगरा में एक महिला कोर्ट के आदेश के बाद करीब 11 साल बाद कानपुर से आगरा के थाना न्यू आगरा स्थित अपनी ससुराल लौटी लेकिन यहां पर उसे उसका पति गायब मिला. न कोई उसकी कोई खैर खबर है. इस पर महिला ने सास, ससुर सहित अन्य के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2008 में थाना न्यू आगरा के रहने वाले शिक्षक से कानपुर की रहने वाली एक शिक्षिका से शाद हुई थी. शादी के बाद विवाहिता का ट्रांसफर नहीं हुआ जिसके कारण उसे कानपुर जाना पड़ता था. इधर पति भी शिक्षक था. दोनों में इसी बात को लेकर करीब एक साल ही विवाद होना शुरू हो गया. मामला तलाक तक पहुंच गया और कोर्ट में केस चलने लगा. लेकिन तलाक नहीं हो सका. फैमिली कोर्ट कानपुर व हाईकोर्ट के आदेश पर महिला 11 साल बाद बीते मार्च के महीने में अपनी ससुराल न्यू आगरा पहुंची. लेकिन यहां पर उसे उसका पति नहीं मिला. उसने ससुरालियों से पूछा तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. महिला का आरोप है कि ससुराली उसके पति के बारे में काई जानकारी नहीं दे रहे हैं. इस पर महिला ने सास-ससुर, जेठ आदि के खिलाफ मुकदमा थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है.