आगरालीक्स…खिली धूप-निखरा रूप…मौसम ठीक होते ही सुबह से ही ताजमहल का दीदार करने को पहुंचने लगे प्रशंसक…
पिछले लगभग एक सप्ताह से ताजनगरी भीषण गलन, शीतलहर और कोहरे की चपेट में थी. सुबह-सुबह घना कोहरा और दोपहर में चलने वाली शीतलहर ने आगराइट्स की कंपकंपी छुड़ा रखी थी लेकिन गुुरुवार को सुबह से ही सूर्य भगवान अपने दर्शन देने के लिए आ गए. चमकीली धूप देखकर लोगों के चेहरे खिल गए. धूप लेने के लिए छत पर लोग पहुंच गए. बच्चों को भी धूप में मैदानों और पार्कों में मस्ती करते हुए देखा गया. महिलाएं भी कई दिनों से धूप के इंतजार में गीले पड़े कपड़ों को सुबह से ही छत पर सुखाने के लिए पहुंच गर्इं.

इधर मौसम ठीक होते ही सुबह से ही ताजमहल का दीदार करने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. लोग सुबह से ही ताजमहल का दीदार करने पहुंच गए और उन्होंने ताजमहल के साथ मौसम का लुत्फ उठाया. कुछ ऐसा ही हाल आगरा फोर्ट पर भी देखा गया. इधर मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर चलती रहेगी और इसका असर भी दिखाई देगा. हालांकि अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा लेकिन थोड़ी देर बाद ही चमकीली धूप निकल आएगी.