Agra’s 90 year old Famous Kanji Bade Wala Baba Narayan Singh passes away due to cancer #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 13th June) आगरा में लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर पापुलर हुए कांजी बडा वाले बाबा का आर्थिक तंगी के चलते कैंसर से निधन।
कोरोना की पहली लहर के बाद दिल्ली के बाबा का ढाबा के बाद आगरा की प्रोफेसर कॉलोनी में कांजी बडा की ठेल लगाने वाले बाबा सोशल मीडिया पर पापुलर हुए थे। 90 साल के नारायण सिंह का कांजी बडा वाले बाबा की ठेल का वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास लोग कांजी बडा खाने के लिए पहुंचने लगे थे। बाबा नारायण सिंह के घर में एक बेटा और बडे बेटे की विधवा बहू है। बाबा को कैंसर था, कांजी बडे की ठेल से ही उनका घर चलता था और अपना इलाज भी करा रहे थे। कर्ज लेकर कैंसर का इलाज करवा रहे थे, कोरोना की दूसरी लहर में चार महीने से ठेल लगाना बंद हो गया और बाबा की तबीयत बिगडती चली गई। बाबा की 12 जून को मौत हो गई।
डीएम, मेयर ने खाए थे बाबा के काजी बडा
बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम प्रभु एन सिंह बिना बताए पहुंच गए थे और बाबा के कांजी बडे खाए थे, 500 रुपये दिए थे। मेयर नवीन जैन भी अपने समर्थकों के साथ बाबा के कांजी बडे खाने पहुंचे थे। लेकिन बाबा की आर्थिक स्थित में सुधार नहीं हुआ और कैंसर का इलाज सही तरह से न होने से बीमारी बढती गई।
आर्थिक तंगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूटयूबर ने बाबा को 18 हजार रुपये वीडियो से आर्थिक मदद मिलने पर दिए थे। 18 हजार रुपये इलाज में खर्च हो गए। उनका बेटा पिंकी मजदूरी करता है और बडे बेटे की विधवा बहू बबली कांजी बडे तैयार करती थी और बाबा ठेल लगाते थे। अब बाबा की मौत हो गई। बाबा का परिवार 30 गज के कमरे में रहता है, छत नहीं है, टीन शेड पडा हुआ है।