



एयरपोर्ट रनवे, हाईवे, फ्लाईओवर निर्माता आगरा की पीएनसी इन्फ्राटेक देश की टॉप टेन कंपनियों में शामिल है। यह कंपनी कमला नगर निवासी प्रदीप कुमार जैन (57 साल बीए) उनके छोटे भाई नवीन कुमार जैन (52 साल बीए), तीसरे नंबर के भाई चक्रेश जैन (50 साल बीएससी) और एलएलबी योगेश कुमार जैन (43 साल बीटेक) ने वर्ष 1989 में पीएनसी इन्फ्राटेक शुरू की। कंपनी का टर्नओवर करीब एक करोड था और सबसे पहला प्रोजेक्ट आगरा की माल रोड का करीब 50 करोड का बना। इसके बाद कंपनी पीडब्ल्यूडी के काम लेती रही और आगे बढती गई। वर्ष 1999 में राष्टीय राजमार्ग बनाने का काम केंद्र ने राज्य सरकारों से छीन लिया। इसके बाद कंपनी देखते ही देखते हाईवे, रनवे और फ्लाईओवर के क्षेत्र में नामचीन कंपनी बन गई। इन चारों भाईयों के अलग अलग काम हैं। नवीन जैन आगरा के डिप्टी मेयर रह चुके हैं और भाजपा से जुडे हुए हैं। राजनीतिक पहुंच रखते हैं। योगेश कुमार जैन इंजीनियर हैं और चक्रेश जैन काम को समय से पूर्व कराने की प्लानिंग करते हैं। वहीं, सबसे बडे भाई प्रदीप कुमार जैन कंपनी की पॉलिसी बनाते हैं।
Leave a comment