आगरालीक्स…. आगरा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के खिलाफ किसान गजेंद्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। अदालत ने संबंधित थानाध्यक्ष से आख्या मागी है और 11 मई को अगली सुनवाई की तारीख नियत की है। 22 अप्रैल को दिल्ली जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली में राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आगरा के मनोज यादव निवासी नई आबादी भूड़ का बाग थाना न्यू आगरा ने अपने अधिवक्ता विवेक गौतम के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभाष चंद की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। उनका आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, पार्टी प्रवक्ता आशुतोष, संजय सिंह व कुमार विश्वास के उत्तेजक भाषणों से फसल बर्बाद होने से दुखी किसान गजेंद्र सिंह आत्महत्या करने को विवश हुआ। सभी लोगों की आखों के सामने उसने फासी लगाई और किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। इस घटना के बाद भी इन्होंने असंवेदनशीलता की सारी हदों को पार करते हुए अपने भाषण जारी रखे। इस घटना के बाद उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। वादी ने 30 अप्रैल को थाना न्यू आगरा में इस घटना के खिलाफ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजा था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वादी के अधिवक्ता विवेक गौतम ने बताया कि 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। अदालत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना न्यू आगरा पुलिस से इस मामले में आख्या मागी है। अगली सुनवाई 11 मई को नियत की गई है।
Leave a comment