Agra’s Senior Psychiatrist Dr. Balwant Singh passed away…#agranews
आगरालीक्स..(16 January 2022 Agra News) आगरा के सीनियर मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. बलवंत सिंह का हुआ निधन. आगरा मेडिकल कॉलेज में रह चुके हैं प्रोफेसर…
आगरा के वरिष्ठतम चिकित्सक डॉक्टर बलवंत सिंह यादव का रविवार सुबह निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. विख्यात मनोचिकित्सक डॉ यादव सन 1987 में आगरा के मानसिक चिकित्सालय के सीनियर सुपरिंटेंडेंट के पद से सेवानिवृत हुए थे. उन्होंने हजारों लाखों मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार करके अपने क्षेत्र में बहुत नाम कमाया था उनकी कमी को चिकित्सा जगत में पूर्ण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आगरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर रहते हुए अनेकों छात्रों को मनोरोग विशेषज्ञ बनाया.
बेटे यूरोलॉजिस्ट और नाती मानसिक रोग विशेषज्ञ
वह 1943 बैच के एमबीबीएस थे और उसके बाद मनोचिकित्सा में एमडी की उपाधि प्राप्त की मानसिक चिकित्सालय ने उनके सेवाकाल में अद्भुत प्रगति की तथा देश विदेश में ख्याति प्राप्त की. उनके बेटे डॉ अनुराग यादव आगरा में ही यूरोलॉजिस्ट हैं तथा नाती डॉ अपूर्व यादव मानसिक रोग विशेषज्ञ हैं. डॉ. बीएस यादव ने 96 वर्ष के लंबे जीवन काल में न जाने कितनों को प्रेरणा दी, शिक्षा दी, चिकित्सा सेवा दी, चिकित्सा के गुर सिखाए!. न केवल मेडिकल अपितु आध्यात्म की ऋचाएं उनके व्यक्तित्व में, मानस में ताने बाने सी तरह रची बसी हुई थीं. वह हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी के प्रकांड पंडित थे और सभी वेद उपनिषद और पुराण उनको रटे हुए थे. उनकी स्मरण शक्ति इतनी तेज थी कि अभी तक वह अपने एमबीबीएस के सभी सहपाठियों के नाम उनके रोल नंबर समेत बता सकते थे .
सहज और सरल
मनोरोग चिकित्सा शिक्षा को कितने सहज और सरल भाव से समझा देते की जिसका कोई जवाब ही नहीं था …पूरे उत्तर प्रदेश से ‘चिकित्सा शिक्षार्थी’ मेंटल हॉस्पिटल, आगरा में उनके व्याख्यान सुनने खास तौर से आते और स्वयं को ज्ञानोप्लब्ध करा गौरवान्वित होते थे. वो न केवल श्रेष्ठतम शिक्षक, चिकित्सक थे बल्कि श्रेष्ठ व्यक्ति और अद्वितीय अलौकिक व्यक्तित्व के धनी थे.