आगरालीक्स…(29 May 2021 Agra) आगरा के दवा कारोबारियों ने तीसरी लहर और उससे बचाव व दवाइयों को लेकर की चर्चा. दवा मार्केट को किया सेनेटाइज
उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऑर्गनाइजेशन के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने आगरा फार्मा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इसमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर और उससे बचाव व दवाइयों की शॉर्टेज और उनकी आसान उपलब्धता के बारे में चर्चा की और ऐसी परिस्थिति में हम दवा विक्रेताओं का क्या दायित्व है और किस प्रकार हम मरीज़ों के हित में काम कर सकते है इस पर विशेष चर्चा की गई. उसके बाद शनिवार सुबह 9.30 बजे एसोसिएशन द्वारा फव्वारा स्थित पूरे होलसेल दवा बाजार को और कोतवाली को सेनेटाइज कराया गया. मीटिंग में अध्यक्ष ओमप्रकाश, अनूप बंसल, संदीप गुप्ता, पुनीत कालरा, सुन्दर चेतवानी, रमेश चंद, हरिमोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता, चंद्रकांत, मनोज गुप्ता, हेमंत बिंदल आदि उपस्थित रहे.