आगरालीक्स…(1 September 2021 Agra News) आगरा में विधानसभा चुनाव के लिए किसी अग्रवाल को मिले टिकट, नहीं मिली तो महासभा ले सकती है निर्णय. बैठक में अग्रवाल महासभा ने कही बड़ी बात
बैठक में लिया निर्णय
अग्रवाल महासभा आगरा द्वारा कोर कमेटी की बैठक प्राचीन हनुमान मंदिर कैलाशपुरी रोड पर आयोजित की गई। कोर कमेटी अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल ने बताया 2022 मे होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को किसी अग्रवाल प्रत्याशी को टिकिट देकर खड़ा करना चाहिये। टिकिट न मिलने पर अग्रवाल महासभा कुछ भी निर्णय ले सकती है। महासभा अध्यक्ष मुरारीलाल फतेहपुरिया ने बताया, भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावों को देखते हुए सभी अन्य समाज को साधा जा रहा है लेकिन अग्रवाल समाज को कोई सम्मान कहीं नहीं दिया जा रहा है।
बैठक में महामंत्री संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष मुकेश नेचुरल, विरेन्द्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, रामरतन मित्तल, मिठ्ठनलाल गोयल, मोहनलाल बंसल, वैभव गर्ग, अजय गोयल, दिनेश मित्तल, सुरेश अग्रवाल, बृजमोहन बंसल, निखिल गर्ग, सुधीर गोयल ने विधानसभा चुनाव को लेकर जोरशोर से चर्चा की।
उत्तर पर फंसेगा दाव
अग्रवाल महासभा के इस दांव से उत्तर विधान सभा पर पेंच फंस सकता है क्योंकि इस विधान सभा पर पुरुषोत्तम खण्डेलवाल विधायक है जिनके समाज की संख्या महज 1082 है। इसके अलावा महापौर नवीन जैन भी दावेदार है । ऐसे में भाजपा की जान मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है। गौरतलब है कि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल तो विधान सभा चुनाव में उत्तर से हटेगा अग्रवाल राज करेगा खण्डेलवाल नारा लगाकर सुर्खियां भी बटोर चुके है।