आगरालीक्स ….धुंध और प्रदूषण के चलते नोएडा में स्कूल बंद, आगरा में सांस लेने में दिक्कत, आगरा में इन दो जगहों पर सबसे जहरीली हवा, आंखों में जलन।
दिल्ली और एनसीआर में दम घुटने लगा है, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली और आस पास के जिलों में बीएस 6 को छोड़कर अन्य डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है।
नोएडा में आठवीं तक के स्कूल बंद
प्रदूषण बढ़ने से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है, ऐसे में नोएडा में कक्षा आठ तक के स्कूलों को आठ नवंबर तक बंद कर दिया गया है।
आगरा में जहरीली हुई हवा, एक्यूआई 500 के करीब
आगरा में भी वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। हवा जहरीली होने से सांस लेने में दिक्कत आ रही है। अमर होटल के पास एक्यूआई 496 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आईएसबीटी के पास एक्यूआई 463 रहा।
आगरा के सबसे प्रदूषित स्थान, एक्यूआई का सामान्य स्तर 50 होना चाहिए
अमर होटल , एक्यूआई 496
आईएसबीटी एक्यूआई 463
हाथीघाट ब्रिज एक्यूआई 453
राजा की मंडी एक्यूआई 408
बाग फरजाना एक्यूआई 408
जीपीओ एक्यूआई 404
शाहगंज एक्यूआई 403
नामनेर एक्यूआई 362
नरीपुरा एक्यूआई 336
संजय प्लेस एक्यूआई 324