अंबेडकर विवि, आगरा ने एजेंसी द्वारा वेबसाइट हैक करने पर नए डाॅमेन पर एक और वेबसाइट (http://www.dbrauaaems.in/) तैयार कर ली है। सत्र 2014-15 का परीक्षा कार्य नई वेबसाइट पर ही किया जा रहा है। वहीं, पुरानी वेबसाइट को ब्लाॅक कर दिया गया है। फिलहाल, बीए, बीएससी और बीकाॅम प्रथम वर्ष के छात्रों के परीक्षा कार्य की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके बाद स्नातक सेकंड और थर्ड ईयर और प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फाॅर्म भरवाए जाएंगे। पीआरओ डाॅ मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि जिन काॅलेजों के लाॅग इन आइडी नहीं खोले गए हैं, उन्हें विवि की मेल आइडी ( For technical support please contact:+919670681096 and Email us:dbrauaaems.contact@gmail.) कॉम पर काॅलेज के प्राचार्य के लेटर पेड पर ईमेल आइडी और पाठयक्रमों में सीटों की संख्या के साथ ईमेल करना होगा। साथ ही एफिलिएशन का सार्टिफिकेट भी स्कैन कर ईमेल करना अनिवार्य है। इसके बाद फाॅर्म भरने के लिए संबंधित काॅलेज के लाॅग इन आइडी खोल दिए जाएंगे।
Leave a comment