Changing Faces OF Doctors, holi celebration in Agra
ताजनगरी पर होली का रंग छाने लगा है। शनिवार रात को ट्रांस यमुना डाॅक्टर्स एसोसिएशन द्वारा होटल अमर में होली के रंगों के साथ जमकर मस्ती की। एक के बाद एक होली के गानों की प्रस्तुति पर देर रात तक डाॅक्टर थिरकते रहे। पुराने दिनों की यादें ताजा हुई तो होली पर डाॅक्टर गले मिले। देर रात तक होली की मस्ती के बीच थिरकने का सिलसिला चलता रहा। डाॅ आलोक मित्तल, डाॅ सुरभि मित्तल, डाॅ अरविंद यादव, डाॅ गीता यादव, डाॅ आरएस कपूर, डाॅ दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।