आगरालीक्स ..Breaking..आगरा में बजट के साथ ही महंगाई की मार, दूध खरीदने गए लोगों के पसीने छूटे, अमूल दूध पर तीन रुपये बढ़े, जानें नए रेट।
एक फरवरी को आम बजट 2023 पेश किया गया। इसके साथ ही कई सेक्टर में महंगाई का असर दिखाई देना लगा है। आम लोगों से जुड़ी वस्तुओं पर भी रेट बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को आगरा में दुकानों पर दूध लेने पहुंचे लोगों को सर्दी में पसीना आ गया।
एक लीटर पर बढ़े तीन रुपये
अमूल दूध एक लीटर के रेट 60 रुपये थे ये शुक्रवार को बढ़ाकर 63 रुपये कर दिए गए। एक साथ एक लीटर दूध पर तीन रुपये बढ़ने से लोग परेशान हैं। इसी तरह आधा लीटर दूध के रेट 33 रुपये और दो लीटर दूध अब 132 रुपये में मिल रहा है।
महंगाई से गड़बड़ा रहा घर का बजट
महंगाई लगातार बढ़ रही है, दूध के साथ ही आटा, तेल से लेकर जीरा के रेट बढ़ गए हैं। इससे लोगों का घर का बजट गड़बड़ाने लगा है। नौकरीपेशा लोगों की तनख्वाह नहीं बढ़ी है और खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। रसोई के खर्चे से लेकर बच्चों की फीस देने में अब परेशानी होने लगी है।
अमूल दूध के रेट
एक लीटर 63 रुपये
दो लीटर 132 रुपये
आधा लीटर 33 रुपये