आगरालीक्स …आगरा में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की मार्च में स्कूल में फाइनल परीक्षा कराई जाएगी। एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल आफ आगरा अप्सा की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया।
आगरा के कान्वेंट स्कूल के संचालकों की संस्था अप्सा की शुक्रवार को आल सेंटस स्कूल में बैठक हुई। आगरा में अभी कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों को ही स्कूल जाने की अनुमति दी गई है, इसमें से भी अधिकांश छात्र घर पर आनलाइन पढाई कर रहे हैं। वहीं, नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों की आनलाइन क्लासेज और एग्जाम चल रहे हैं, ऐसे में अप्सा की बैठक में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों की मार्च में स्कूल में फाइनल परीक्षा कराने पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मित बन गई, अप्सा के सदस्यों ने मार्च में आफलाइन परीक्षा कराने का समर्थन किया।
10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी में
बैठक में 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा कराने पर चर्चा की गई,बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा चार मई से होनी है, ऐसे में प्री बोर्ड फरवरी के अंत में कराए जाए। मगर, प्री बोर्ड के लिए छात्रों को स्कूल में बुलाया जाए, प्री बोर्ड आनलाइन नहीं कराए जाएं।
फीस जमा ना होने से परेशान
कॉलेज संचालक छात्रों की स्कूल फीस जमा ना होने से परेशान हैं,तमाम कॉलेजों में छात्रों की पूरी फीस जमा नहीं हुई है। बैठक में अध्यक्ष सुशील गुप्ता, गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना आदि मौजूद रहे।