
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह और एडीएम सिटी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। होली पब्लिक जूनियर कालेज के विद्यार्थियों ने शिव वंदना पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पुरस्कार वितरण के बीच-बीच में नृत्य प्रतियोगिता के सभी वर्गों के विजेताओं की प्रस्तुतियां रखी गईं थीं।
अप्सा के संजय तोमर, सुशील गुप्ता, डा. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, राजू डेनियल, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, कल्याणी दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जीएस राना, टीएस राना, एसएस यादव, आरएस यादव, शिविका तोमर आदि मौजूद रहे। मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्य राधा तोमर ने धन्यवाद दिया। संचालन हर्षा शर्मा और ऋतु बिंद्रा ने किया।
Leave a comment