आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज देश के 20 सेंटर में सर्जरी की जाएंगी और इसका लाइव प्रसारण एसीकॉन में होटल जेपी पैलेस में किया जाएगा। दुनिया भर से सर्जन जुटे। ( ASICON 2024 Agra : Live surgery from 20 centers of India today telecast in surgeons conference)
एसीकॉन (एसोसेशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन) में दुनिया भर से सर्जन जुट गए हैं। 14 दिसंबर से एसीकॉन का आयोजन होटल जेपी पैलेस में किया जा रहा है। आयोजन अध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा ने बताया कि हैंड ऑन सर्जरी का आयोजन पहली बार किया गया है। दूसरे दिन 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी और सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। सर्जरी की तकनीकी और जटिला से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए गए।
आयोजन सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव व डॉ. समीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर वीडियो आधारित व्याख्यान देंगे। कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि 300 से धिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से निदेशक एकेडमिक्स डॉ. जी सिद्धेश, डॉ. विक्रम काटे, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. प्रशान्त गुप्ता, डॉ.जगत पाल सिंह, डॉ. सोमेन्द्र सिंह, डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. सुरेन्द्र पाठक, डॉ. अंशिका तिवारी अरोरा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. करन रावत आदि उपस्थित थे।