
एसएसपी राजेश डी मोदक के निर्देशन में मंगलवार रात को वारंटियों को पकडने के लिए अभियान चलाया गया। एक टीम बिचपुरी के गांव मगटई में चंदन, योगेश और पत्नी मिथलेश के खिलापफ कोर्ट से एससीएसटी में वारंट जारी हुए थे। बिचपुरी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिपाहियों के साथ गांव में दबिश देने पहुंचे।
शोर मचाते ही पुलिस को भागना पडा
रात एक बजे पुलिस ने योगेश और चंदन को उसके घर से पकड लिया, उनके शोर मचाते ही गांव के लोगों ने पुलिस को घेर लिया, योगेश और चंदन को छुडा लिया और फायरिंग करने लगे। ग्रामीणों के बीच घिरता देख पुलिस कर्मियों ने दौड लगा दी, इस दौरान दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।
दूसरी बार हुई घटना
इससे पहले भी वारंटियों को पकडने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया था। सब इंस्पेक्टर के गोली लगी थी और वारंटी मौके से भाग खडे हुए थे।
Leave a comment